What Is AMP ( Accelerated Mobile Pages ) AMP क्या है?
हेलो दोस्तों मेरा नाम निर्मल राठौड़ और दोस्तों आज आपके लिए मैं लेकर आया हूं एक इंटरेस्टिंग टॉपिक जो है आपकी WEBSITE की SPEED को बूस्ट कराने के लिए दोस्तों आप अपनी स्पीड को कैसे BOOST करा सकते हैं AMP ( Accelerated Mobile Pages ) के जरिए से तो चलिए जान लेते हैं AMP ( Accelerated Mobile Pages ) क्या है और कौन–कौन से AMP प्लगइन आपके लिए अच्छे हैं व AMP ( Accelerated Mobile Pages ) कैसे काम करता है चलिए शुरू करते हैं
AMP ( Accelerated Mobile Pages ) क्या है?
Also Read : Amazon Great Indian Festival Offers Diwali Offers, Debit Card EMI
यह एक ऐसा Farewell है जो आपके website की Theme को Customize करके आपकी Website की Speed को काफी अधिक बढ़ा देता है जिससे जब आपकी बेबसाइट Mobile, tab में कोई व्यक्ति website खोलता है तो वह तुरंत लोड हो जाती है जिससे visitor को ज्यादा data यूज नहीं करना पड़ता गूगल भी AMP Accelerated Mobile Pages को यूज़ करने के लिए सलाह देता है क्योंकि इससे VISITOR experience बढ़ता है मैं आपकी साइट की स्पीड काफी अच्छी हो जाती है जिसके कारण आपकी वेबसाइट पर ज्यादा रेवेन्यू व कम बाउंस रेट तथा विजिटर से अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है |
Also Read : Google News Publisher में Website Submit कैसे करे?
Click here – Amazon Great Indian Festival Offers Diwali Offers, Debit Card EMI
दोस्तों ज्यादातर यूजर आजकल मोबाइल का यूज बहुत अधिक करते हैं इसलिए ज्यादातर लोग किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए मोबाइल का प्रयोग करते हैं इसलिए कहीं–कहीं पर मोबाइल नेटवर्क Slow भी होता है |
इसलिए अगर आपकी वेबसाइट AMP Accelerated Mobile Pages वर्जन में नहीं होती है तो ऐसी जगह पर आपकी वेबसाइट मोबाइल में खुलने में बहुत अधिक समय लगा देती है जिससे आपका बाउंस रेट भी बढ़ जाता है तथा आपके विजिटर आपकी वेबसाइट को ओपन नहीं कर पाते |
इसीलिए गूगल ने webpage में AMP Accelerated Mobile Pages यूज़ करने के लिए कहा है इससे एक तो आपकी कमाई बढ़ती है तथा आपकी वेबसाइट अच्छी स्पीड होने के कारण रैंक जल्दी कर जाती है वेबसाइट को गूगल फर्स्ट पेज पर ले आती है |
AMP ( Accelerated Mobile Pages ) कैसे काम करता है?
यह वेब Pages theme को customize करके css file वे java script fills वे html, php file को customize करके एक theme create करता है जिसका size बहुत कम होता है इसलिए ये Create की गयी Theme को Accelerated Mobile Page मैं Convert कर देता है
यह आपके वेब पेज को मोबाइल की स्क्रीन के रेगुलेशन के साथ में एक थीम क्रिएट करके देता है जो आपके मोबाइल में ओपन होने के लिए अनुकूल होती है इसलिए हम एमपी का यूज करते हैं |
Best AMP Plugins For WordPress Website
- AMP Accelerated Mobile Pages WordPress
- Schema and Structured for WP and AMP.
- PWA for WP & AMP.
- Glue for Yoast SEO & AMP.
- AMP WP – Google AMP for WordPress.
- weeblr AMP .
हमने आपको कुछ यह AMP PLUGIN के बारे में जानकारी दी है आप इनको अपने WORDPRESS में Add New Plugin में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं दोस्तों इसमें AMP Accelerated Mobile Pages WordPress यह वर्डप्रेस का ही प्रोडक्ट है और वर्डप्रेस उसको recommended करता है दोस्तों यह कुछ plugin अब डाउनलोड कर सकते हैं |
Read More…
- Amazon Great Indian Festival Offers Diwali Offers, Debit Card EMI
- Earn Money on Blog Website Without Adsense
Click here – Google News Publisher में Website Submit कैसे करे?