KYC Full Form, PayTm Kyc, KYC क्या है? in Hindi

What Is KYC?, KYC क्या है?, KYC Ka Matlab

हेलो दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ आज फिर से आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें आज हम बात करने वाले हैं KYC के बारे में KYC क्या है? What Is KYC? और KYC का मतलब क्या होता है? what is the meaning of KYC?,

जानेंगे आज हम इस Article में और आपको पूर्ण जानकारी देंगे K.Y.C के बारे में तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं केवाईसी क्या है?और केवाईसी का मतलब क्या होता है और What Is Full Form Of KYC? ( KYC Ka Full Form Kya Hai ) केवाईसी की फुल फॉर्म क्या है

Also Read N: DP Full Form, DP Ka Full Form Kya Hai

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज हमारा भारत ( India ) टेक्नोलॉजी ( Technology ) की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसलिए आज हमें हमारे दैनिक जीवन में कुछ ऐसे काम करने पड़ जाते हैं जिनके लिए हमें टेक्नोलॉजी ( Technology) की आवश्यकता होती है

Also Read P: Why Do We Need A Supplier Management Solution?

जिससे हमारा Time भी बच जाता है और हमारा काम भी हो जाता है पुराने जमाने में लोग अक्सर बैंक (Bank) और पासपोर्ट ऑफिस ( Passport Office ), पोस्ट ऑफिस ( Post Officeजैसी जगहों में पूरा दिन लाइन में खड़े होकर अपना कोई भी काम कराते थे जिससे समय की बर्बादी तो होती ही थी साथसाथ 1 दिन की या एक से अधिक दिन की मजदूरी भी चली जाती थी 

जिससे मनुष्य के साधारण दैनिक जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसलिए केवाईसी (KYC) का निर्माण किया गया जिससे व्यक्ति का टाइम और पैसा ( MONEY) बचाया जा सके केवाईसी (KYC) से हमारे अनेक ऐसे काम कुछ ही पलों में हो जाते हैं केवाईसी से हमारे दैनिक जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है

KYC Kya Hai? – दोस्तों आज सभी लोगों के Bank Account जरूर होते है। सभी लोग अपनी जमा की हुई राशि को बैंक में जमा भी करवाते है और सभी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अनेक प्रकार की सुविधाओं का फायदा भी उठाते है। इसलिए किसी भी Bank या फाइनेंसियल सर्विस में जुड़ने के लिए आपको KYC कराना बहुत जरूरी हो जाता है केवाईसी (kyc) के माध्यम से आप की जरूरी जानकारी ली जाती है जैसे

Detail Of Kyc Identity Documents

  • Name 
  • Father Name 
  • Mother Name
  • Date Of Birth (D.O.B)
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address
  • Account Number (Optional)
  • Photo
  • Any Other Document

यह सभी जरूरी Documents Kyc के लिए आप से लिया जा सकता है अब आप समझ ही गए होंगे कि Kyc Ka Matlab Kya Hota Hai? , KYC का सही में मतलब होता है कि आप की पूरी जानकारी किसी भी परिसर या किसी भी सरकारी संस्थान में एक संक्षिप्त जानकारी के रूप में होती है जिसको हम KYC कहते हैं या आप इस सीधी भाषा में यह भी कह सकते हैं कि आप के डाक्यूमेंट्स की सही जांच को केवाईसी कहते हैं

KYC Full Form, KYC KA FULL FORM KYA HAI

KYC Full Form – Know Your Customer (KYC) होता है, KYC एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें Bank या Financial sector की Company अपने Customer से जरूरी KYC Documents के द्वारा एक By filling the form ग्राहक की पहचान (Identity) और उसके पते (Address) की जानकारी प्राप्त करती है। इस प्रक्रिया द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि उस बैंक या कंपनी की सेवाओं का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है। इस कारण बैंकों को समयसमय पर अपने ग्राहकों को KYC Status के अनुसार केवाईसी अपडेट करने की आवश्यकता होती है।

know your Customer (KYC), (अपने ग्राहक को जानो) हिंदी में KYC का मतलब होता है, Full From Of Kyc know your Customer (kyc)

Paytm kyc Kya Hai?

दोस्तों किसी प्रकार आज के कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Paytm और Phonepe जैसे ही फाइनैंशल कंपनियों ने KYC को ज्यादा फेमस कर दिया है क्योंकि यह Online प्रक्रियाए हैं इसमें KYC कराना जो बहुत ही अनिवार्य होता है जिससे आप पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं Paytm KYC करने के लिए आपको कुछ निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता है चलिए जान लेते हैं Paytm Kyc कैसे करते हैं?

Paytm Kyc Kaise Kare Step By Step

  1. Open Your Paytm
  2. Click Your Profile KYC
  3. Fill Your All Information
  4. PAYTM Officer Calling you See Your Aadhar Card
  5. Verify Your Kyc

जिस प्रकार से आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके अपने Paytm को KYC बना सकते हैं और आप अपने पैसे का लेन देन आसानी से कर सकते हैं इसमें आपको चेक बुक और एटीएम की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है

Click here – DP Full Form, DP Ka Full Form Kya Hai

KYC के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं? What documents are required for KYC?

केवाईसी कराने के  के लिए आपके Identity documents के साथसाथ आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी होती है जैसे हमने नीचे दर्शाया है

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर आईडी (Voter ID)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)

यह सभी डाक्यूमेंट्स आपके KYC कराने के लिए अत्यंत जरूरी है यदि आप इन डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल केवाईसी करने के लिए करते हैं तो आपको अपने आईडेंटी डाक्यूमेंट्स को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह ऐसे डाक्यूमेंट्स है जिसमें आपका सारा बायोडाटा पहले से ही अपलोड होता है

इसलिए जब भी कोई बैंक किया फाइनैंशल कंपनी आपसे केवाईसी के लिए कोई डाक्यूमेंट्स मांगती है तो आप यह डाक्यूमेंट्स भेज दे सकते हैं वह आपका डाटा यहां से ले लेंगे और आपके केवाईसी को स्वीकार कर लिया जाएगा

Click here – Why Do We Need A Supplier Management Solution?

आपके विचार

 दोस्तों आपको हमारी है पोस्ट कैसी लगी यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने दोस्तों को भी  KYC के बारे में जानकारी प्रदान करें दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है केवाईसी क्या है? What is kyc? और केवाईसी की फुल फॉर्म क्या होती है? kyc full form केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज कौनकौन से होते हैं और पेटीएम केवाईसी ( paytm kyc )कैसे करते हैं इन सभी टॉपिक को हमने अपने इस आर्टिकल में कवर किया है यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें ईमेल के माध्यम से या आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से या हम नीचे आपको एक फॉर्म दे देंगे उसके माध्यम से भी आप हमें अपना सुझाव दे सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आपसे विदा चाहता हूं तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Read More…

Related Video