Best Off Page SEO Kaise Kare | Top Rank Website | Grow Traffic

Off Page SEO क्या है? और हम Off Page SEO कैसे कर सकते है।

दोस्तों मेरा नाम है निर्मल राठौड़ और आज आपके लिए मैं लेकर आया हूं एक ऐसी पोस्ट जो आपके Website के लिए बहुत ही जरूरी है| हम आज बात करने वाले हैं कि आप अपनी  के Website लिए Off page Seo कैसे कर सकते हैं |

दोस्तों हमारा आपसे निवेदन है यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपना सुझाव हमें दें जिससे हम अपनी पोस्ट को और बेहतर बना सके |

Also Read N: GB Whatsapp Kya Hai? GB whatsapp Download Kaise Kare

Off-Page SEO क्या है

Also Read P: Blog Writing Kaise Kare | SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

दोस्तों अक्सर हम अपनी वेबसाइट को Rank कराने के लिए अलग अलग तरीकों का यूज करते हैं इसमें एक तरीका Off page Seo भी आता है | आपको अपनी वेबसाइट का Off Page Seo करना पड़ता है यह उतना ही जरूरी है अपनी वेबसाइट को Rank कराने के लिए जितना कि आपको अपनी पोस्ट को Rank कराने के लिए करना पड़ता  है |

आज गूगल , Internet पर इतने सारे Website Index हैं इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को Rank कराने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है | इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को First Page पर लाने के लिए On Pgae SEO वह Off Page SEO करना पड़ता है |

Click here – GB Whatsapp Kya Hai? GB whatsapp Download Kaise Kare

आज का दौर ऐसा गया है की आपको अपनी वेबसाइट को Rank कराने के लिए बहुत competitions से निकलना पड़ता है तब जाकर आपकी वेबसाइट Rank करती है इसलिए अपनी वेबसाइट की Google Authority को बढ़ाने के लिए हमें और Off Page SEO करना पड़ता है |

इसमें हम बाहरी Websites  साथ एक Strong link बना लेते है जो Website High Authority की होती है उन वेबसाइट के साथ हमे अपनी वेबसाइट का Link Build करना होता है जिससे गूगल को हमारी वेबसाइट पर भरोसा हो जाता है और गूगल हमारी वेबसाइट को रैंक करने लगता है।

गूगल नई वेबसाइट को इतनी जल्दी रैंक नहीं करता क्यूंकि उसको नई वेबसाइट पर भरोसा नहीं होता उसको ये पता नहीं होता की उस साइट मे Content कैसा है क्यूंकि नई वेबसाइट की Authority बहुत काम ना के बराबर होती है इसलिए हमे अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए Off Page SEO ( Off Page Search Engine Optimization ) करना पड़ता है जिससे हमारी वेबसाइट आसानी से रैंक कर जाये

अब हम बात करेंगे की आप अपनी Website के लिए कैसे बहतरीन Backlinks बनाये ये कुछ उदहारण इस प्रकार है

  1. आपको अपने Content को इतना अच्छे से लिखना होगा बह आपके पोस्ट ऐसे होने चाहिए जो लोग चाहते है जिससे लोग आपके Content को लिंक करना चाहे
  2. आप अपनी पोस्ट को जितना हो सके Social Media मे Share करे जिससे होगा ये की आपकी ultimately से भी आपकी links Generate करेगी और आपकी पोस्ट रैंक करने लगेगी
  3. आप Email के जरिये आप अपनी वेबसाइट के लिंक शेयर करे | ताकि ईमेल यूजर आपके लिंक को फॉलो करे और आपकी वेबसाइट मे विजिट कर सके इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ने लगेगा और आपकी वेबसाइट रैंक भी हो जाएगी
  4. आप अपनी website पर guest Blogging भी कर सकते है guest Post कुछ हद तक आपकी वेबसाइट से मिलती जुलती होनी चाइये  Guest Post अक्सर आपकी वेबसाइट को backlink देकर हे जायगी
  5. आप किसी Other websites मे जाकर comment बॉक्स मे लोगो के सवालो के जबाब दे और अपनी वेबसाइट का लिंक कमेंट बॉक्स मे जरूर डाले इससे आपको Backlink तो मिलेगा ही साथ मे आपकी site पर उस website के visitor विजिट करने लगेंगे

Off Page SEO कैसे करे 

चलिए आप हम यह भी जान लेते हैं कि हम किसकिस तरीके से Off Page SEO कर सकते हैं 

  1. SOCIAL MEDIA SHARING WEBSITE
  2. OTHER SITE COMMENT SE BACKLINK
  3. question & answers sites backlinks 
  4. Submit Website Webmaster Tool
  5. Blogging 
  6. Blog Marketing 
  7. Website Directory Submission 
  8. Social Marketing 
  9. Link Baiting
  10. Create Unique Images 
  11. Video se Backlink 
  12. Article Submit
  13. question & answers
  14. email 
  15. collaboration other website owner
  16. Guest Post High Authority sites
  17. Self Promote 
  18. share Post medium.com
  19. wiki. add link  

इन सब तरीको से आप अपनी वेबसाइट के लिए आप baclinks बना सकते है और अपनी website को rank कर सकते है।

  1. SOCIAL MEDIA SHARING WEBSITE

आपको अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया मे ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है | आप अपनी वेबसाइट के लिंक को Facebooktwitterlinkdin, etc पर शेयर करे इससे ये होगा की आपकी वेबसाइट पर Visitor ज्यादा आएंगे और आपकी पोस्ट रैंक कर जाएगी |

सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए सबसे पहले आपके पास Social Media sites के अकाउंट होने बहुत जरूरी है| पहले फेसबुक पर अपना पेज Add करें जो अपनी Website का नाम है उस वेबसाइट से आप अपना पेज बना ले |

और अपने पेज पर आप अपनी साइट की पोस्ट शेयर करे इससे आपका पेज भी Grow करने लगेगा।

  1. OTHER SITE COMMENT SE BACKLINK

OTHER साइट COMMENT से बैकलिंक बनाने के लिए आपको HIGH AUTHOURITY साइट पर COMMENT करना है | अगर वहा से आपका COMMENT APPROVE हो जाता है तो बहा से आपको एक STORNG BACKLINK मिल जाता है लेकिन आप कमेंट इस प्रकार लिखे जिससे साइट OWNER को लगे की आपका कमेंट यूनिक है।

3.Question & Answers Sites Backlinks 

दोस्तों कुछ वेबसाइट आपको ऐसे भी मिल जाती है जहां पर आप Question का Answers दे कर अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks बना सकते हैं बहुत ही आसानी से यह वेबसाइट कुछ इस प्रकार है |

  • Q & A on Google
  • Answerbag. 
  • Yahoo! Answers.
  • Blurt it.
  • WikiAnswers.
  • FunAdvice.
  • Askville.
  • Friendfeed
  • quora

इन सभी वेबसाइट पर आप अपने सवालजवाब देकर अपनी website के लिए मजबूत Backlinks बना सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट कि Ranking बहुत तेजी से बढ़ जाएगी और आपकी वेबसाइट जल्दी से गूगल में रैंकर जाएंगी |

इन वेबसाइटों में अगर आप अपनी वेबसाइट link देते हैं तो इससे आपकी पोस्ट जल्द ही वायरल हो जाएगी और इन वेबसाइट का DA, PA बहुत अधिक होता है जिससे आपकी पोस्ट बहुत जल्दी Rank कर जाती है | और आपकी पोस्ट First Page पर Rank करने लगती है |

  1. Submit Website Webmaster Tool

दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट को Google Webmaster Tool में Submit कर आना बहुत जरूरी होता है जिससे आपकी वेबसाइट, पोस्ट, आसानी से Rank कर जाती है bing webmaster tool और google webmaster tool में अपनी वेबसाइट को सबमिट कर सकते हैं |

Google webmaster tool  Bing webmaster tool में आप अपना sitemap सबमिट कर दें जिससे आपकी सारी पोस्ट webmaster tool अपने आप कवर कर लेगा और आपकी सारी पोस्ट गूगल में index होने लगेगi

Off Page SEO  के लिए बहुत ही जरूरी है|

  1. Blogging Post Linking 

जब आप कोई गेस्ट पोस्ट लिखते हैं तो उसमें आपको अपनी वेबसाइट का लिंक जरूर लगाना चाहिए जिससे पोस्ट को पढ़ने वाले विजिटर आपकी वेबसाइट पर भी visit कर जाते हैं जिससे होता क्या है आपको एक मजबूत Backlinks वहां से मिल जाता है और आपकी वेबसाइट का Ranking Factor बढ़ जाता है आपकी वेबसाइट का पोस्ट इससे first page पर rank करने लगता है और visitor उस गेस्ट पोस्ट से आपकी साइट पर visit करने लगते हैं |

  1. Blog Marketing

ब्लॉक मार्केटिंग के माध्यम से भी आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स जनरेट कर सकते हैं इसमें आपको blog marketing के पोस्ट पर अपने लिंग को मेंशन करना होता है जब भी कोई उस प्रोडक्ट को खरीदा है  तो वह आपकी वेबसाइट पर चला जाता है जिससे आपकी वेबसाइट Traffic अधिक बढ़ जाता है |

  1. Website Directory Submission 

यह कुछ websites हैं जहां से आप Website Directory Submission अपनी वेबसाइट को सबमिट करा सकते हैं this is most importent Off page SEO

  1. Social Marketing 

सोशल मार्केटिंग के जरिए से और अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट पर बहुत अधिक से अधिक TRAFFIC आने लगेगा और आपकी वेबसाइट की सारी पोस्ट से जल्द ही RANK कर जाएगी और आपकी वेबसाइट का अथॉरिटी काफी मजबूत हो जाएगी जिससे लोगों को आपकी वेबसाइट पर यकीन होने लगेंगे और वह हमेशा आपकी वेबसाइट पर विजिट करेंगे |

सोशल मीडिया में मार्केटिंग प्रमोशन के लिए आज बहुत सारे platform मौजूद है आप किसी भी प्लेटफार्म से अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं जैसे मेरे तरीके से सबसे बढ़िया तरीका होता है google adword गूगल एडवर्ड के जरिए आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट करें और फेसबुक ऐड के जरिए भी आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं |

यह भी Off Page SEO का सबसे बढ़िया तरीका है |

  1. Link Baiting

Link Baiting एक ऐसा तरीका है साइट को प्रमोट करने के लिए अगर आप बहुत ही BEST और Unique Post लिखते हैं तब जरूर  उस पोस्ट को लोग अपने content  के साथ link करेंगे यानी कि यदि आप कोई अच्छा पोस्ट लिखते हैं तो अगर आपका पोस्ट किसी को पसंद आता है तो वह अपने पोस्ट के साथ आपकी पोस्ट को लिंक कर सकता है जहां से आपको एक Backlinks मिल सकता है बहुत ही आसानी से |

  1. Create Unique Images 

Create Unique Images बनाने से आपको यह फायदा होता है यदि आप अपनी पोस्ट पर अच्छी Image लगाते हैं जो कि आपके पोस्ट से रिलेटेड है एक तो वह आपकी इमेज गूगल इमेज में शो करने लगती है तथा यदि आपकी image किसी को पसंद आई तो वह अपनी पोस्ट पर भी उसको लगा देता है जिससे वह आपकी इमेज का लिंक वहां पर छोड़ देता है जिससे अगर कोई उसकी पोस्ट पर visitor आता है अगर वह इमेज पर क्लिक करता है तो सीधे ही आपकी वेबसाइट में चला जाता है जहां से आपको एक मजबूत backlink मिल जाता |

  1. Video se Backlink

आपका भी कोई यूट्यूब चैनल है जिस पर आप अपनी video डालते हैं वहां पर आप अपनी वेबसाइट का लिंक जरूर डालें जिससे गूगल को आपकी साइट पर भरोसा भी हो जाता है और आपकी साइट को एक यूट्यूब के जरिए से एक बैकलिंक्स भी मिल जाता यह backlinks बहुत मजबूत होता है क्योंकि यह गूगल का ही प्रोडक्ट है यूट्यूब तो वहां से backlink एक बहुत बड़ी बात हो जाती है आपकी रैंकिंग बढ़ जाती है |

  1. Article Submit

दोस्तों आप की जितनी भी आर्टिकल आपकी वेबसाइट में मौजूद हैं उन सभी को आप जो webmaster tool में सबमिट जरूर करें और आप अपनी वेबसाइट का sitemap जनरेट करके अपने webmaster tool में submit जरूर करें इससे आपकी वेबसाइट ranking बहुत तेजी से बढ़ती है |

यह Off Page SEO के लिए बहुत ही जरूरी है इसके बिना आपकी साइट बिल्कुल  RANK नहीं कर सकते इसलिए आपको भी WEBMASTER TOOL में भी साइट को सबमिट जरूर कराना चाहिए|

  1. question & answers

आप ज्यादा से ज्यादा वेबसाइटों में जाकर लोगों के प्रश्नों के उत्तर दीजिए और अपनी वेबसाइट के लिंक को वहां पर शेयर जरूर कीजिए आप QUORA मैं भी जाकर लोगों के प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं और वहां आप अपनी वेबसाइट का लिंक और सकते हैं इससे आपकी वेबसाइट की DOMAIN AUTHORITY बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट गूगल में FIRST PAGE में RANK कर जाएगी

  1. email Sharing 

आप अपनी वेबसाइट या पोस्ट के लिंक को ईमेल के जरिए शेयर करके अपनी पोस्ट के लिए ट्रैफिक और वेबसाइट के लिए टॉपिक जनरेट कर सकते हैं जिससे आपकी पोस्ट Rank कर जाएगी |

  1. collaboration other website owner

दोस्तों यह सबसे आसान और सरल तरीका है वेबसाइट को रैंक कराने के लिए इसमें क्या होता है दो वेबसाइट या दो से अधिक website owner एक दूसरे के साथ संपर्क कर लेते हैं जिससे अपनी पोस्ट में एक दूसरे का लिंक शेयर कर देते हैं इससे वह अपनी visitor को दूसरे प्लेटफार्म पर कन्वर्ट करने का काम करते हैं यह बहुत ही सरल तरीका है वेबसाइट को rank कराने के लिए | यह भी off page seo ka बहुत अच्छा तरीका है |

  1. Guest Post High Authority sites

दोस्तों कुछ High Authority sites ऐसी होती हैं जो Guest Post को प्रमोट करते हैं इसलिए आप एक अच्छा सा पोस्ट लिखें उसमें अपनी साइट के लिंक आसानी से लगाएं और अपनी पोस्ट को टेस्ट के लिए सबमिट कर दें किसी अन्य वेबसाइट में जो गेस्ट पोस्ट को शेयर करती हो यह बहुत ही अच्छा तरीका है |

वेबसाइट को एक backlink लेने के लिए इसमें आपको एक अच्छा backlinks तो मिलता ही है साथ में आपकी वेबसाइट का प्रमोशन भी हो जाता है और आपकी पोस्ट अगर लोगों को पसंद आती है और ज्यादा से ज्यादा visitor आपकी वेबसाइट पर विजिट करने लगते हैं यह है सबसे अच्छा तरीका है off page seo i

  1. Self Promote 

इसमें आपको कुछ नहीं करना होता सिर्फ अपने आप से ही अपनी वेबसाइट के बारे में लोगों को बताना होता यह एक बहुत ही आसान सा तरीका है वेबसाइट को promote कराने का और वेबसाइट के लिए टॉपिक जनरेट करने का |

  1. share Post medium.com

दोस्तों यह सबसे बढ़िया तरीका लगता है मुझे क्योंकि मैं भी इसी के जरिए से अपने blog के लिए traffic लेकर आता हूं इसमें आपको करना क्या होता है आपको सिर्फ इतना करना होता है आप जब भी कोई नई पोस्ट करते हैं तो आप यहां पर अपनी पोस्ट का title और थोड़ा सा description यहां पर डाल दें और read more . में आप अपना पोस्ट लिंक या वेबसाइट का लिंक शेयर कर दें जब भी कोई आपके पोस्ट को सर्च करेगा तो medium.com से आपका पोस्ट जाए और वह सीधा साइड में जाएगा इससे आपको एक मजबूत backlinks मिल जातi है |

  1. wiki. add link 

यदि आपने कोई एक ऐसी पोस्ट लिखी है जो की विकिपीडिया पर available है तो आप उस पोस्ट के लिंक को विकिपीडिया के पोस्ट के साथ लिंक कर सकते हैं जिससे आपको एक मजदूर बैकलिंक्स मिल जाएगा और आपकी और साथ में यह आपके site ranking के लिए मदद करेंगi

Off Page SEO हिंदी मे

दोस्तों आपको हमारी यह Off Page SEO हिंदी मे post कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि भविष्य में आपका कोई ऐसा प्रश्न है जो आप जानना चाहते हैं तो हमें हमारी ईमेल के माध्यम से या फिर हमें कमेंट के माध्यम से आप बता सकते हैं हम उस पर पोस्ट लिखने की पूरी कोशिश करेंगे तथा आपको एक यूनिक जानकारी देंगे आपसे एक निवेदन है हमें आपके सहयोग की सख्त जरूरत है कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद | आपका दिन शुभ हो

Click here – Blog Writing Kaise Kare | SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe