UAN क्या है? EPFO क्या है? Activate UAN number

UAN क्या है ( What is UAN )

दोस्तों UAN का  पूरा नाम  Universal Account number होता है |

UAN NUMBER उन लोगों के लिए प्रयोग किया जाता है जो लोग प्राइवेट कंपनी या किसी आयोग मे काम करते है |

Also Read : Top Secret Key On Android Mobile Phone || Android Code List || Phone Test Code

UAN number 12 अंको का होता है | जिन व्यक्तियो का EPFO ( Employee Provident Fund Organization ) मे खाता होता है

Also Read : Add website bing news and yahoo

उन् लोगो को uan नंबर प्रदान किया जाता है  UAN नंबर के माध्यम से व्यक्ति अपने भविष्य के लिए पेंशन को जमा करता है

यह नंबर ईपीएफओ द्वारा प्रदान किया जाता है |

जो व्यक्ति किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तो उनके लिए वे उनके जीवन में ( UAN ) EPF का एक बहुत बड़ा योगदान होता है|

जिसकी मदद से वह भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का सामना कर पाते हैं

जो लोग बुढ़ापे में कोई काम नहीं कर सकते उन लोगों के लिए PF वरदान साबित हो जाता है जिससे उनकी आगे की जीविका चल जाती है

वह  भूतकाल में जमा किए हुए पीएफ से वह अपना बुढ़ापे का जीवन आसानी से व्यतीत कर पाते हैं |

Company चेंज करने पर क्या uan नंबर Change होता है?

दोस्तों यदि आप कंपनी चेंज करते हैं तो हम आपको बता दें

इससे आपके UAN नंबर पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को हर कंपनी से एक ID मिलती है |

जिसको sarathi parivahan आपको अपने UAN Number से लिंक कराना होता है इसलिए यदि आप कोई कंपनी चेंज करते हैं

तो आपको यूएएन नंबर बदलने की आवश्यकता नहीं है

क्योंकि हर व्यक्ति को एक ही UAN NUMBER प्रदान किया जाता है

जो व्यक्ति ईपीएफओ के लाभार्थी होते हैं उनको एक ही यूएन नंबर प्रदान किया जाता है

इसलिए आप किसी भी कंपनी में हो आपका UAN NUMBER समान रहता है |

यह नंबर में किसी तरीके का कोई परिवर्तन नहीं होता केवल परिवर्तन होता है

तो कंपनी की आईडी का EPFO आपको एक हीं uan प्रदान करता है |

आप अपने uan number पर अनेक company id को जोड़ सकते है |

EPFO क्या है ( WHAT IS EPFO )

Click here – What Is Widget?

EPFO का पूरा नाम (Employee Provident Fund Organization) है |

EPFO के माध्यम से आप अपने जीवन के लिए पेंशन के तौर पर कुछ पूंजी जमा कर सकते हैं |

यह केवल उन व्यक्तियों  के लिए उपयोगी है जो व्यक्ति किसी कार्यालय वह किसी कंपनी या अन्य किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं

इसमें आपको प्रति महीने आपकी इनकम के 10% हिस्से को सरकार द्वारा जमा किया जाता है

वह सरकार भी इसमें आपको Employee Fund देती है |

EPFO के द्वारा आपको एक UAN Number प्रदान किया जाता है

इस नंबर की सहायता से आप अपने जमा पूंजी को चेक निकाल सकते हैं

यह आपके भविष्य के लिए उपयोगी होता है क्योंकि वृद्धावस्था में यह आपको आपके पेंशन के रूप में प्रदान किया जाता है |

UAN में होने वाली समस्याए 

अक्सर UAN नंबर में कुछ समस्याएं जाती है जैसे

  1. UAN Number कैसे ले?
  2. UAN Number Generate कैसे करे?
  3. UAN Number Activate कैसे करे?
  4. UAN Number से Passbook कैसे चैक करे?
  1. UAN Number कैसे ले

दोस्तों हम आपको बता दें आपको कंपनी की तरफ से H.R द्वारा आपको एक EPFO की ID प्रदान की जाती है |

जोकि कंपनी के EMPLOYEE का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है

ईपीएफओ द्वारा दी गयी इस आईडी के द्वारा आप अपने UAN Number को जनरेट कर सकते हैं |

  1. UAN Number Generate कैसे करे?

UAN Number को Generate करने के लिए आपको अपने जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे

  • AADHAR CARD NUMBER
  • EPFO ACCOUNT REGISTER MOBILE NUMBER 
  • PAN CARD NUMBER
  • EPFO MEMBER ID 
  • EMAIL ID 

आपको अपना UAN Number Generate करने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

हम जान लेते हैं कि कैसे आप जनरेट करेंगे अपना UAN Number

UAN Number Activate and Generate कैसे करे?

Step 1. Open Chrome Browser को खोलें |

Step 2. Google Search Bar मैं EPFO Member लिखना है|

Step 3. Important Links मे जाकर Activate UAN क्लिक दवाये |

Step 4. अब यह आपको Active UAN पेज खुल जायेगा ENTER MEMBER ID पर टिक करे |

Step 5. Select State and office और Epfo Member ID डाले |

Step 6. Aadhar Number डाले |

Step 7. Pan Card Number डाले |

Step 8. अपना Name दर्ज करे |

Step 9. यहां Date Of Birth डालें जो Aadhar Card मे है |

Step 10. यहां Register Mobile Number डालें |

Step 11. यहां Email id डालें |

Step 12. यहां Captcha डालें |

Step 13. Get Authorization Pin पर क्लिक करे |

Step 14. अब आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा उससे Verify करे |

Step 15. अब आपके Register Mobile Number पर UAN Number प्राप्त हो जायेगा |

Step 16. अपने UAN Passbook  लिए Password चुने[email protected]

दोस्तों यहां हमने आपको बताया कैसे आप अपने UAN NUMBER को Activate या Generate कर सकते हैं|

Read Also: What Is Widget?

  1. UAN Number से PF Passbook कैसे Check करे?

 दोस्तों हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने UAN Number को Generate कर सकते हैं uan activate कर सकते हैं|

अब हमारा यहां पर अपनी PF पासबुक को चेक करना बहुत आसान हो जाता है

क्योंकि हमने पहले ही अपने यूएन नंबर के लिए पासवर्ड यूएन नंबर जनरेट कर रखा है

इसलिए हमें अब कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने हैं जिससे हम अपनी PF Passbook को चेक कर सकते हैं |

Step 1. Go to Epfo Member Home 

Step 2. Enter UAN Number And Password 

Step3. Enter Captcha 

Step 4. Click Sign in

Step 5. Now Open Your Pf Passbook

दोस्तों इस तरीके से आप अपनी पीएफ पासबुक चेक कर सकते हैं अपने यूएन नंबर के माध्यम से यदि आपका पासवर्ड आप भूल जाते हैं

तो आप Forget Password दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं |

दोस्तों आपको यह हमारी जानकारी कैसी लगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है

आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आपके लिए ऐसी ही सहायता पोस्ट लेकर आता रहूंगा|

आपका कोई सुझाव है हमसे कोई जानकारी चाहते हैं आप हमें हमारे ईमेल एड्रेस या आप हमें कमेंट के जरिए से बता सकते हैं

Read More

Pm Yojna

Read Also: Add website bing news and yahoo

Click here – Add website bing news and yahoo