Face Gora Karne Ka Tarika | Gharelu Nuskhe

Face Gora Karne ke tips in Hindi

आजकल हर कोई गोरा दिखना चाहता है मानो गोरा होने का एक ट्रेंड चल पड़ा है हर किसी में गोरा होने की होड़ लगी हुई है हर कोई एक दूसरे से जल्दी और ज्यादा गोरा दिखना चाहता है यह Trend सिर्फ लड़कियों में ही नहीं बल्कि लड़को में भी बहुत चलन में है | Gora Hone Ke इस Compitition में लड़के लड़कियों से काफी आगे गए है ऐसा कुछ इसलिए भी है |

Gora शब्द जितना सरल दिखता है असल में Gora Hona , अपनी Skin Tone को बदलना उतना ही मुश्किल है और आजकल के धुल भरे और Pollution वाले वातावरण में यह और भी ज्यादा मुश्किल सा हो गया है क्युकी हम जितना भी अपने चेहरे का धयान रख ले लेकिन इस Polluted हवा में यह ख़राब होता ही है भले ही Market में इसके लिए कई सारे Beauty Products उपलब्ध है पर फिर भी उनसे इन सबका बचाव नहीं हो पाता है | क्युकी उनमे कई सारे Harmful Chemicals मिले होते है जो हमारी Skin के लिए बहुत नुक़सानदायी होते है |

Also Read N: Skin Se Masse (Warts) Kaise Hataye | Gharelu Nuskhe

Pollution और धूल मिट्टी से तो हमारे चेहरे पर दाग धब्बे , Pimples जैसी समस्या आजकल होना आम बात हो गयी है लेकिन इन Harmful Chemicals की वजह से ही Pimples होना आम बात हो गयी है | अगर आपको Pimples की शिकायत है तो आप हमारे Pimples दूर करने वाले Post को देख सकते है आपको वहा से काफी जानकारी मिलेगी और उपाय 100 % Side Effect Free है और वे आसान से घरेलू उपाय है |

Also Read P: On Page Seo Optimization Kaise Kare

Click here – Skin Se Masse (Warts) Kaise Hataye | Gharelu Nuskhe

तो आज की इस Post में हम यह जानेंगे की किस कारणों की वजह से हम गोरा नहीं हो पाते और कैसे हम सिर्फ कुछ दिनों में इन घरेलू उपायों को Follow करके आसानी से गोरे हो सकते है | ( Gora Hone ke Tarike )

काफी लोग कई तरह के घरेलू उपाय या फिर Market Product Use करते है पर फिर भी उनका Gora Hone ka सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाता है | गोरा होने के रास्ते में इन रुकावटों के बारे में भी आप यह पर जानेंगे |

यह कुछ कारण है जिनकी वजह से आप गोरा होने का प्रयास तो करते है लेकिन गोरा नहीं हो पाते :

1 . बारबार चेहरे को धोना

जब भी हम कही बाहर जाते है तो उस समय तो हम अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोते है Facewash या Soap से अच्छी तरह से Face को धो कर जाते है और चेहरे को धोने के बाद हम उस पर Fairness Cream भी लगाते है लेकिन जब हम वापिस आते है तो हम अपने चेहरे को धोना भूल जाते है या फिर बारीबारी चेहरे को धोना जरूरत नहीं समझते तो इस वजह से यह चेहरे को गोरा करने में सबसे बड़ी रूकावट है | क्युकी बाहर से आते समय बाहर की धूल मिट्टी और Pollution Particle चेहरे पर रह जाते है और वापिस आकर चेहरा धोने पर यह चेहरे पर लगे रह जाते है | जिसकी वजह से यह गोरा होने में एक रूकावट का काम करते है | इसलिए कही बाहर जाते समय अच्छी तरह से अपने चेहरे को धोये | आपको कुछ समय बाद ही अच्छे Result मिलेंगे |

2 . चेहरे पर तेल का आना :

जो तेल हम अपने बालो में लगाते है कई बार वो तेल हमारे चेहरे पर जाता है जिसकी वजह से हमारे चेहरे की Skin oily सी हो जाती है और Oily Skin को गोरा करना थोड़ा मुश्किल काम होता है क्युकी जब भी हम अपने चेहरे पर कोई भी Facewash , Cream या Soap का इस्तेमाल करते है तब इनके अंदर के Ingridents अच्छी तरह से हमारी Skin तक नहीं पहुंच पते है जिसकी वजह से हमारी SKin को सभी मौजूदा तत्व नहीं मिल पाते जिसकी वजह से Skin में Dead Cells बढ़ने लगते है और वे गोरा होने में रूकावट लाते है | इसलिए ध्यान रखे की अगर आप अपने बालो पर तेल का इस्तेमाल कर रहे है तो उसकी मात्रा काफी ज्यादा हो ताकि यह तेल हमारे चेहरे पर ना जाये |

3 . पानी की कमी होना :

पानी की कमी से भी हमारी Skin गोरा होने में रूकावट लाती है पानी की कमी से Skin के Cells Dead होने लग जाते है जिसकी वजह से हमारी SKin Tone में बिलकुल भी बदलाव नहीं आते है चाहे हम कितनी बार भी अपने चेहरे को धो ले या कितनी बार भी चेहरे पर Face Wash या Cream लगा ले लेकिन इनका बिलकुल भी फायदा नहीं होता है | Skin को सिर्फ बाहरी तत्व देने का कोई फायदा नहीं होता है Skin को अंदरूनी तत्व देना भी बहुत जरुरी होता है | जो Skin को पानी की वजह से मिलता है | इसलिए जितना हो सके दिन में उतना पानी पीना चाहिए | कम से कम 7 से 8 लीटर पानी तो जरूर पीना चाहिए तभी आप गोरा होने में कामयाब हो सकेंगे |

Gore Hone Ke Gharelu Nuskhe

1 . खीरे के उपयोग से :

कहने को तो खीरा सिर्फ एक सलाद के रूप में काम आता है पर इसमें कुछ इस तरह के पर्दार्थ पाए जाते है जिनके इस्तेमाल से इससे हमारे शरीर को बहुत ही ज्यादा फायदा होता है | खीरे में पानी की मात्रा एक तरबूज के मुकाबले कम होती है पर इसमें जितनी भी पानी की मात्रा होती है वो हमारे शरीर को फायदा पहुंचने के लिए बहुत ही उपयोगी है इस खीरे के पानी में बहुत ही ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारे लिए काफी उपयोगी है | खीरे के उपयोग से हम आँखो के निचे के Dark Circles कुछ ही समय में दूर कर सकते है और खीरा हमारी त्वचा को गोरा करने में भी बहुत ही फायदेमंद होता है | रोजाना सुबह खीरे की कुछ Slice काटकर इसे थोड़ी देर अपने चेहरे पर लगाए और फिर कुछ समय बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो ले आपको सिर्फ 5 से 7 दिनों में ही फर्क दिखने लग जाएगा | आपकी Skin पहले से ज्यादा गोरी दिखने लग जाएगी | आप खीरा Face Pack का भी इस्तेमाल कर सकते है यह आपको मार्किट में से मिल जायेगा | और यह 100 % Natural भी होता है |

2 . Alovera ( एलोवेरा )

कहने को तो Alovera ( एलोवेरा ) सिर्फ एक पौधा ही है पर जब इसके गुणों के बारे में बात आती है तो यह किसी औषधि से कम नहीं है | इसमें काफी लाभकारी तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते है | जब बात चेहरे की आती है तब Alovera ( एलोवेरा ) के फायदे काफी बढ़ जाते है यह चेहरे की सभी समस्याओ को कुछ ही समय में दूर करने में सक्षम है | चेहरे के सभी Problems जैसे की Pimples , Dark Circles अादि से कुछ ही समय में छुटकारा दिलवाता है | Alovera ( एलोवेरा ) हमारे चेहरे को कुछ ही समय में गोरा करने में भी फायदेमंद है | सबसे पहले थोड़े Alovera ( एलोवेरा ) के रस को अपने चेहरे पर लगाए और फिर कुछ समय तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दे फिर थोड़ी बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले आपको कुछ दिन यह प्रक्रिया दोहरानी है | कुछ समय बाद ही आपको बहुत फर्क दिखने लग जाएगा और आपका चेहरा पहले से काफी गोरा दिखने लग जाएगा |

3 . दूध और मलाई से गोरा होए :

यु तो दूध और मलाई में बहुत पोषक तत्व पाए जाते है पर जब बात इनकी हमारी स्किन को गोरा करने और Moisture बनाने की अति है तब यह किसी से कम नहीं है | इनमे एक ऐसी ताकत होती है की अगर हम इन्हे कुछ समय तक अपने शरीर पर लगाए रखे तो हमे कुछ समय बाद ही बहुत ज्यादा फर्क दिखने लग जाएगा | यह हमारी Skin को सिर्फ Moisture ही नहीं करता बल्कि उसमे चमक और गोरा भी करता है | सबसे पहले थोड़े से दूध में 1 – 2 चमच्च मलाई की डेल और इसे अच्छे से मिला ले अब इसे अपने चेहरे पर लगाए और कुछ समय तक इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दे 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले आपको पहली बारी में ही बहुत ज्यादा फर्क दिखने लग जाएगा और अगर आप इस उपाय को रोजाना कुछ दिनों तक करेंगे तो आपकी Skin बहुत जल्दी ही गोरी और चमकदार दिखने लग जाएगी |

Click here – On Page Seo Optimization Kaise Kare