JCB full form in hindi

जेसीबी (JCB) फुल फॉर्म Full Form, जेसीबी (JCB) क्या है?

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ और आज आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही मजेदार जानकारी दोस्तों आपका सुझाव हमें जरूर चाहिए होगा यदि आपको हमारी ब्लॉक को पढ़ने में मजा रहा है तो प्लीज हमें अपना सुझाव जरूर बताएं दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही Unique जानकारी होने वाली है

क्योंकि इसमें आज हम बात करने वाले हैं जेसीबी (JCB) के बारे में वैसे तो ज्यादातर लोग JCB के बारे में जानते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जेसीबी का पूरा नाम क्या होता है? What is Full Name of JCB? 

तो दोस्तों आज हम इसी जानकारी को आपको बताएंगे हमारे इस आर्टिकल में तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए हम जान लेते हैं जेसीबी फुल फॉर्म क्या है? What Is JCB Full Form? और जेसीबी क्या है तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए आर्टिकल शुरू करते हैं

JCB (जेसीबी) की जानकारी ( Introduction Of JCB )

दोस्तों जेसीबी (JCB) एक ऐसी मशीन (Machine) है जिसका उपयोग हर निर्माण कार्य में किया जाता है कहीं भी कोई भी कंस्ट्रक्शन (Construction) होता है वहां आपको जैसे भी देखने को मिल ही जाएंगी जेसीबी (JCB) hydraulic System सिस्टम हाइड्रोलिक पर आधारित होता है

यह हाइड्रोलिक पावर (hydraulic Power) और सिलेंडर्स ( Power cylinder ) को जोड़कर एक ऐसा उपकरण ( Application बनाया गया है जिसकी मदद से हम हर कंस्ट्रक्शन कार्य (Construction Workको आसानी से पूरा कर सकते हैं

जेसीबी (JCB) के होने से हमारा मैन पावर ( Men Power ) की आवश्यकता कम हो जाती है आज के इस दैनिक जीवन में जेसीबी का प्रयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है चाहे वह गड्ढा खोदने से लेकर पाइपलाइन तक डालने का काम आज जेसीबी के द्वारा किया जाता है जेसीबी मनुष्य का काम बहुत ही आसानी से कर देती है और जेसीबी के होने से समय की बचत भी होती है

JCB का इतिहास ( History Of JCB)

जेसीबी की स्थापना जोसेफ सिरिल बम्फोर्ड ( Joseph Cyril Bumford ) ने अक्टूबर 1945 में इंग्लैंड के स्टॉफर्डशायर के स्टेटोमीटर में की थी। उन्होंने एक लॉकअप गैरेज 3.7 को 4.6 मीटर (12 फीट 15 फीट) द्वारा किराए पर लिया।

इसमें, एक वेल्डिंग सेट (Welding Machine) का उपयोग करते हुए, जिसे उन्होंने अंग्रेजी इलेक्ट्रिक से £ 2-10 (= £ 2.50) के लिए सेकंडहैंड खरीदा, उन्होंने अपना पहला वाहन, युद्धअधिशेष सामग्री से एक टिपिंग ट्रेलर बनाया।

ट्रेलर के किनारे और फर्श स्टील शीट से बनाए गए थे जो हवाई छापे वाले आश्रयों का हिस्सा थे। उसी दिन जब उनके बेटे एंथोनी का जन्म हुआ, उन्होंने ट्रेलर को £ 45 के लिए पास के बाज़ार में बेच दिया (साथ ही साथ एक एक्सट्रेस्ड फ़ार्म कार्ट) और एक बार दूसरा ट्रेलर बनाया। उत्तकोटर में कोयला यार्ड। पहले ट्रेलर और वेल्डिंग सेट को संरक्षित किया गया है Source Link

Click here – NO or NC Full Form in Electrical Engg. NO or NC Element Kya Hai

JCB Full Form 

दोस्तों आप JCB FULL FORM के बारे में नहीं जानते होंगे तो चलिए आज हम आपको बता देते हैं जेसीबी की फुल फॉर्म क्या होती है? Full form of JCB दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं और हमने अपने जेसीबी (JCB) के इतिहास के हेडिंग में बताया है

कि जेसीबी (JCB) बनाने वाली कंपनी का नाम Joseph Cyril Bamford Excavators Ltd. है और इसी पर आधारित जेसीबी का नाम यही पड़ा इसलिए दोस्तों जेसीबी का फुल फॉर्म Joseph Cyril Bamford है JCB Full Form – Joseph Cyril Bamford (JCB)

आपके विचार

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज स्टार वाले बटन को दबाकर  पोस्ट को रेटिंग दें यदि आपका कोई सुझाव है तो आप हमें हमारी ईमेल ऐड्रेस या आप हमें  कमेंट करके भी अपना सुझाव दे सकते हैं तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना जेसीबी क्या है? जेसीबी का पूरा नाम क्या है? और जेसीबी का इतिहास दोस्त मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Click here – What to Consider Before Buying Instagram Followers and Likes

Read More…

Related Video