पीएम स्वनिधि योजना 2020 अथवा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें (PM Svanidhi Yojana Online Application / Registration) / पात्रता / लाभार्थी चयन – सम्पूर्ण जानकारी
PM Svanidhi Yojana Hindi | पीएम स्वनिधि योजना हिन्दी में | स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें | स्वनिधि योजना लाभार्थी सूची देखें
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि अथवा पीएम स्वनिधि योजना क्या है या फिर इसके लिए कैसे अप्लाई करें और स्वनिधि योजना के लिए क्या पात्रता है? आज हम जानेंगे इस साब के बारे में इस आर्टिक्ल में।
Also Read : Low Price Hosting Provider 2020
जैसा के आप सभी जानते हैं कोरोना के कारण बहुत से गरीब लोगों जैसे रेहड़ी वालों और पटरी पर सामान बेचने वालों को बहुत नुकसान हुआ है। बहुत से ऐसे लोग बेरोजगार हो गए हैं और बहुतों को अपने धंधे में नुकसान हो गया है। इसी तरह के रेहड़ी और पटरी वालों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की है।
Also Read : Top Secret Key On Android Mobile Phone || Android Code List || Phone Test Code
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना – PM Svanidhi Yojana
पीएम स्वनिधि योजना, जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री सड़क विक्रेता स्व–विश्वसनीय फंड योजना है, एक विशेष माइक्रो–क्रेडिट सुविधा योजना है, जिसके तहत सरकार सड़क और सड़क विक्रेताओं को 10,000 रुपये तक का ऋण प्रदान करेगी। सरकार इस ऋण पर ब्याज अनुदान देगी, जिससे लाभार्थियों को ऋण पर बहुत कम ब्याज देना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ऋण लेने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं? ऋण कैसे और कहाँ प्राप्त करें? स्वनिधि योजना की लाभार्थी सूची में किसे शामिल किया जाएगा? इन सभी के बारे में जानकारी हमारे लेख में उपलब्ध है।
Clcik here – Low Price Hosting Provider 2020
वेंडर, हॉकर, हैंड कार्ट, credit card generator india स्ट्रीट वेंडर, कोल्ड फ्रूट्स आदि सहित 50 लाख से अधिक लोग विभिन्न क्षेत्रों में स्वादिनी योजना से लाभान्वित होंगे। नाई की दुकानों, कोबालरों, पान की दुकानों और कपड़े धोने की दुकानों ने ऐसे समय में कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण सड़क विक्रेताओं की आजीविका पर सबसे अधिक प्रभाव डाला है, जब उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सस्ते ऋण देने की आवश्यकता है। है। इस कारण से, पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है, जिसके तहत फेरीवालों पर फल, सब्जियां या छोटी दुकानें बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये का ऋण आसानी से मिल जाएगा और वे अपना काम फिर से शुरू करने या बढ़ाने में मदद करेंगे। ।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –How To Register Svanidhi Yojana
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। स्वनिधि योजना के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से इस योजना के तहत 10000 रुपए के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टलhttp://pmsvanidhi.mohua.gov.in/पर जाएँ जो कि कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
PM Svanidhi Portal
- इसके बाद होमेपेज पर दिये हुये “Apply for Loan” के बटन पर क्लिक करें।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और “Request OTP” के बटन पर क्लिक करें।
PM Svanidhi Loan Apply Online Login
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे पोर्टल में डालकर आगे बढ्ने पर वेंडर कैटेगरी का पगे खुलेगा। इस वेंडर कैटेगरी के पेज में आपको अपने धंधे के हिसाब से वेंडर कैटेगरी का चयन करना है।
Vendor Categories
- वेंडर कैटेगरी सिलैक्ट करने के बाद आपके सामने वेंडर डिटेल्स का एक पगे खुलेगा जिसमें। अगर आपने A या B कैटेगरी का चयन किया है तो आपको अपना SRN (Survey Reference Number) डालना पड़ेगा। अपना SRN नंबर जानने के लिएवेंडर सर्वे सर्चके पेज पर जाएँ। और अगर C या D कैटेगरी में से किसी एक का चयन किया है तो आपको अगले पेज पर 2 विकल्पों में से किसी एक का चयन करना है जो आपके मुताबिक हो। और फिर “NEXT” बटन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आको अपना आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से Verify करना है।
PM Svanidhi Aadhar Verification
- इसके बाद आपके सामने पीएम स्वनिधि योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा जो कुछ इस तरह से दिखाई देता है। इस फॉर्म में सभी जानकारी भरें और अगले स्टेप पर जाएँ।
PM Svanidhi Online Application Form
- अगले स्टेप में आपको कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने हैं, जिन्हें अपलोड करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन में दी हुये सभी जानकारी आपको दिखेगी। इस जानकारी को अच्छे से देखकर फ़ाइनल सबमिट करें।
इस तरह पीएम स्वनिधि योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। लोन के बारे में जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
स्वनिधि योजना Letter of Recommendation
जिन लोगों के पास कोई वेंडर आईडी कार्ड अथवा पहचान पत्र नहीं है और न ही उनका नाम सर्वे लिस्ट में है उनके लिए सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसका नाम “Letter of Recommendation” है। इसके तहत आपको निजी शहरी निकाय (Urban Local Body) से एक लेटर लेना है जो कि आपका इस बात का प्रमाण पत्र है कि आप स्ट्रीट वेंडर हैं।
Letter of Recommendation के लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जैसा नीचे दिखाया गया है।
आवेदन के 15 दिन के भीतर आपको एक Letter of Recommendation मिल जाएगा और 30 दिन के भीतर वेंडर आईडी कार्ड भी मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल आप योजना के आवेदन के लिए कर सकते हैं।
Letter of Recommendation अप्लाई ऑनलाइन लिंक: https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/LORLogin
Check your Survey Status / Street Vendor Survey Search
जो लोग लोन के लिए पात्र हैं वह अपनी सर्वेक्षण स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। यह सर्वेक्षण शहरी स्थानीय निकायों (ULB) / नगर पालिकाओं द्वारा किया गया था। यहां स्ट्रीट वेंडर सर्वे सर्च की जाँच करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है:-
1) http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor
2) PM Svanidhi Street Vendor Survey Search पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।
PM Svanidhi Street Vendor Survey Search
3) यहाँ पर आपको राज्य का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), Street Vendor यानि अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. और सभी पूछी गई जानकारी भर कर Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
4) यहीं पर आपको आपका SRN नंबर मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल आप इस योजना का आवेदन करने के लिए करेंगे।
PM स्वनिधि योजना PDF एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें | PM Svanidhi Form PDF
PM स्वनिधि योजना PDF एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर ही जाना है Planning to Apply for Loan के सेक्शन में 3 स्टेप्स को फॉलो करना है जिसमें सबसे नीचे View More पर क्लिक करना है जहां पर आपको PM स्वनिधि योजना PDF एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
View More के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिख जाएगा जिस पर क्लिक करना है।
फॉर्म डाउनलोड का डाइरैक्ट लिंक: https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/PM+SVANidhi+LAF.pdf
PM Svanidhi Common Loan Application Form
जिसके बाद इस PM स्वनिधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर कर वित्त संस्थानों जैसे कि बैंकों में जमा करना है।
पीएम स्वनिधि योजना – लाभार्थी
पीएम स्वनिधि योजना में निम्न्लिखित लाभार्थी शामिल होंगे जिन्हे इस लोन स्कीम का लाभ मिलेगा
- नाई की दुकानें
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- सब्जियां बेचने वाले
- फल बेचने वाले
- रेडी–टू–ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
Read Also: Low Price Hosting Provider 2020
लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की सूची
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले इस लिंक http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/LenderList पर क्लिक करें।
- जिसके बाद लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की सूची खोलने के लिए राज्य का नाम, जिला का नाम और IFSC कोड डालना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा।
- सर्च पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की सूची स्क्रीन पर खुल जाएगी:
PM Svanidhi Yojana Lenders List
- जिसके बाद आप सूची में अपने नजदीकी किसी वित्तीय संस्थान की जानकारी देख कर 10,000 के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्वनिधि योजना की गाइडलाइन्स – PM Svanidhi Yojana Guidelines
पीएम स्वनिधि योजना की गाइडलाइन्स PDF में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए लिंक का इस्तेमाल करें
हिन्दी गाइडलाइन्स
English Guidelines
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना उद्देश्य
- लोन लेने की प्रक्रिया– यह इतिहास की पहली ऐसी योजना जिसमें कि शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस–पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है। स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। अगर कोई ऋण की को समय पर या जल्दी चुकाना चाहता हैं तो उसे 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से हर छह महीने के आधार पर जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन को समय से पहले चुकाने पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी।
- सशक्तिकरण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग– प्रभावी वितरण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की सरकार की दृष्टि के अनुरूप इस योजना को एंड–टू–एंड समाधान के साथ शुरू करने के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप दोनों को एक साथ विकसित किया जा रहा है। इस प्लेटफ़ॉर्म से क्रेडिट प्रबंधन के लिए सिडबी के उद्यमी मित्र पोर्टल और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के मनी पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा जिससे ब्याज सब्सिडी को नियंत्रित किया जा सके।
- डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना– प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2020 सड़क पर माल बेचने वालों को डिजिटल लेनदेन के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
- क्षमता निर्माण पर ध्यान– पीएम स्वनिधि योजना में आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय राज्य सरकारों से साथ मिलकर निम्न्लिखित योजनाओं और सेवाओं का इस्तेमाल करेगा:
i)दीनदयाल अंत्योदय योजना
ii) नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन
iii) शहरी स्थानीय निकाय
iv) सिडबी
v) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्माल एंटरप्राइज़ेस
इन सभी कार्यक्रमों के साथ मिल कर सभी हितधारकों और आईईसी गतिविधियों की क्षमता निर्माण के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का पूरे देश में जून में शुभारंभ होगा और जुलाई के महीने में लोन मिलना शुरू हो जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना – FAQs
पीएम स्वनिधि योजना क्या है
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी और पटरी वालों, ठेला लगाने वालों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक लोन स्कीम है। जिसमें सरकार 10,000 रुपए का लोन उपलब्ध कराएगी जिससे उनको कोरोना वायरस की वजह से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी कौन होंगे यानि किन–किन लोगों को इसमें शामिल किया गया है
पीएम स्वनिधि योजना में निम्न्लिखित लाभार्थियों को शामिल किया गया है जैसे – नाई की दुकानें, जूता गांठने वाले (मोची), पान की दूकानें (पनवाड़ी), कपड़े धोने की दूकानें (धोबी), सब्जियां बेचने वाले, फल बेचने वाले, रेडी–टू–ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले, ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले, फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं, किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले, कारीगर उत्पाद आदि
PM स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है
योजना का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी, पटरी, फेरी वालों को 10,000 का लोन उपलब्ध करा कर कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए काम को शुरू करना है।
Read Also: Top Secret Key On Android Mobile Phone
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
आपको बता दें की अगर समय पर लोन की किश्त चुकाते हैं तो ब्याज में 7% प्रतिवर्ष की छूट दी जाएगी और इसके साथ ही डिजिटल लेन–देन करने पर छूट और कैश उपहार भी मिलेंगे।
लोन कहाँ से मिलेगा?
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, गैर–बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी), सूक्ष्म वित्त संस्थान और स्वयं सहायता समूह बैंक आदि इस स्कीम में शामिल किए गए हैं जो लोगों को ऋण देंगे।
क्या यह लोन 1 से ज्यादा बार लिया जा सकता है?
अगर आप पहली बारी का लोन बिना किसी देरी के चुका देते हैं तो आपको वित्त संस्थान द्वारा दोबारा भी लोन मिल सकता है।
पीएम स्वनिधि योजना में लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड (इनमें से कोई भी एक)
लोन लेने के लिए क्या किसी तरह के कागज गिरवी रखने पड़ेंगे?
नहीं, ऋण के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे और कहां करना है?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए सरकार ने पोर्टल लॉन्च कर दिया है जहां से आप आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे भर कर अपने नजदीकी वित्त संस्थान में जमा कर सकते हैं, या फिर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
रेहड़ी विक्रेताओं के लिए शुरू की गई इस लोन स्कीम में कुल कितने लोगों को सरकार ऋण देगी
जो भी लोग 24 मार्च 2020 से पहले रेहड़ी विक्रेताओं में से एक थे या ऊपर बताई गई श्रेणियों में से थे उन 50 लाख लाभार्थियों को सरकार 10-10 हजार का ऋण उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले ऋण की ब्याज दर कितनी है
स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। अगर कोई ऋण को समय पर या जल्दी चुकाना चाहता हैं तो उसे 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से हर छह महीने के आधार पर जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन को समय से पहले चुकाने पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी।
अगर लोन चुकाने में देरी होती है तो क्या कोई जुर्माना भी वसूला जाएगा
नहीं, अगर किस्त भरने में देरी हो जाती है तो किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा।
लोन मिलने में कितने दिन का समय लगेगा
वैसे तो सरकार मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से सभी कार्य ऑनलाइन कर रही है पर फिर भी 30 दिन के अंदर लोन मिल जाएगा।
Click here – Top Secret Key On Android Mobile Phone || Android Code List || Phone Test Code