Domain Name Kya Hai? Free Me Domain Kaise Le

Domain Name Kya Hai?

हेलो दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ फिर से आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें हम जानेंगे डोमेन क्या है? What Is Domain Name तथा Domain का use कैसे करते हैं? दोस्तों वैसे तो आपके मन में डोमेन / Domain को लेकर बहुत सारे विचार होंगे मुझे ऐसा लगता है ज्यादातर लोग Domain के बारे में ही सोचते हैं

डोमेन क्या होता है? डोमेन का उपयोग कैसे करते हैं? वेबसाइट के लिए डोमेन क्यों जरूरी है तथा वेबसाइट का नाम देने के लिए Domain की आवश्यकता क्यों होती है तो दोस्तों इस पोस्ट में आज हम यही जानेंगे कि डोमेन क्या होता है तो चलिए समय व्यर्थ ना करते हुए जान लेते हैं डोमेन नेम क्या है

Also Read : What is API Security & Why is it Important?

दोस्तों डोमेन को विस्तार से समझना बहुत जरूरी है जब भी आप किसी से वेबसाइट के बारे में चर्चा करते हैं तो वह आपको एक वेबसाइट का नाम देता है क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि आखिर वह नेम क्या है दोस्तों अपनी वेबसाइट के लिए कोई भी एक पर्टिकुलर नाम को ही डोमिन कहते हैं

Also Read : Forex Broker Etoro Review 2021

डोमेन नेम क्या है दोस्तों जब भी आप किसी भी वेबसाइट को सर्च करते हैं तब आपको पता लगा होगा कि डोमेन नेम क्या होता है आपके मन में कुछ ऐसी बात जरूर आई होगी की वेबसाइट और डोमेन नेम से क्या मतलब होता है तो आप लोगों को मैं इसी के बारे में जानकारी देने वाला हूं जब भी हम कोई भी वेबसाइट को सर्च करते हैं तब हमें इंटरनेट पर वेबसाइट को खोजने के लिए एक डोमेन नेम की आवश्यकता होती है जिसकी मदद से हम वेब पेज और वेब सर्वर का पता लगा सकते हैं

चलिए डोमेन को थोड़ा विस्तार से समझते हैं:-

Domain Name क्या है? What Is Domain Name in Hindi

Domain Name जिसे हम DNS ( Domain Naming System ) भी कहते हैं यह एक ऐसा नाम है जिसकी मदद से हम वेबसाइट को इंटरनेट में आसानी से खोज सकते हैं यदि किसी वेबसाइट की बात करें तो हर वेबसाइट किसी ना किसी आईपी एड्रेस IP Address से जुड़ी होती है  आईपी एड्रेस का मतलब होता है इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस यह एक Numerical Address होता है जोकि इंटरनेट पर वेबसाइट को ढूंढने में मदद करता है

दोस्तों डोमेन को दो भागों में बांटा गया है

  1. TLD – Top Level Domain Name

Top Level Domain Name जिसे हम TLD से जानते हैं यह वह आखिर का हिस्सा होता है जो कि डॉट के बाद इस्तेमाल किया जाता है जब डोमेन नेम खत्म होता है उसके बाद डॉट के बाद के हिस्से को हम TLD के नाम से जानते हैं जैसे कि डॉट कॉम, डॉट इन, या डॉट नेट, यह वह आखिर का हिस्सा होता है जो डोमेन नेम के बाद में आता है

Top Level Domain निम्न प्रकार के होते हैं:-

  • .COM ( इस TLD डोमेन का उपयोग Commercial के लिए किया जाता है )
  • .ORG  ( इस TLD डोमेन का उपयोग Organization के लिए किया जाता है )
  • .NET   ( इस TLD डोमेन का उपयोग Network के लिए किया जाता है )
  • .GOV  ( इस TLD डोमेन का उपयोग Govt. के लिए किया जाता है )
  • .EDU  ( इस TLD डोमेन का उपयोग Education के लिए किया जाता है
  • .INFO ( इस TLD डोमेन का उपयोग Information के लिए किया जाता है )
  • .BIZ    ( इस TLD डोमेन का उपयोग Business के लिए किया जाता है )

उदाहरण के लिए जान लेते हैं:- Google.com, Hindime.net, getgroup.org Etc

  1. ccTLD – Country Code Top Level Domain Names

 यह इस प्रकार के डोमेन होते हैं जिनका इस्तेमाल किसी भी देश के लिए किया जाता है यह उस देश के 2 शब्दों से या कहे तो ISO Code के आधार पर चुना जाता है जो कि इस प्रकार से होते हैं

  • .us ( USA )
  • .in  ( INDIA)
  • .ch ( SWITZERLAND)
  • .cn ( CHINA)
  • .br ( BRAZIL)
  • .pk ( Pakistan)

Domain का इस्तेमाल किसी भी देश के अनुसार किया जाता है आप जान गए होंगे कि डोमेन क्या होते हैं?

Also Read

Free  मैं Domain Name कहां से लें या Free में Domain Name कैसे लें

पहले क्या होता था Domain Buying के लिए हमें हजार रुपए तक का पेमेंट करना होता था लेकिन कुछ आज ऐसी Website भी मार्केट में या इंटरनेट पर अवेलेबल हो गई है जिनकी मदद से हम फ्री में डोमेन ले सकते हैं कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जिसमें हम यदि होस्टिंग / hosting लेते हैं तो हमें वहां से फ्री में डोमेन मिल जाता है वह भी 1 साल के लिए कुछ वेबसाइट तो मार्केट में ऐसी भी है कि 1 साल के लिए यदि हम उनकी होस्टिंग को यूज करते हैं तो वह हमें दो डोमेन फ्री में प्रोवाइड करा देती है जैसे

  1. GoDaddy
  2. Bigrock
  3. Hostinger
  4. Hostgator
  5. Milesweb
  6. USB host
  7. Freenom

यह सभी वेबसाइट आपको Hosting के साथसाथ फ्री में डोमेन Free Me Domain भी प्रोवाइड करा देती हैं लेकिन आपको इसमें होस्टिंग बाय करना होगा तभी आप Domain Name फ्री में यहां से ले सकते हैं

Free में Domain Name कैसे लें?

दोस्तों Free Domain लेने के लिए आपको हम एक आज ऐसी वेबसाइट / Free Domain Website के बारे में बताएंगे जहां से आप Domain Free में प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों कुछ लोगों का यह सवाल होता है गूगल पर अक्सर वह लोग सर्च करते हैं फ्री में डोमेन , फ्री में डोमेन कैसे लें इस तरीके के सवाल लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं लेकिन उनको कोई रिजल्ट हासिल नहीं होता है इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कि Free Domain कैसे लें? और कहां से लें तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर हमें Free Domain Name कहां से मिलेगा

Freenom वेबसाइट की मदद से हम फ्री में डोमेन प्राप्त कर सकते हैं यह हमें निम्न प्रकार के डोमेन फ्री में देता है जैसे:-

  • .tk
  • .xyz
  • .ml
  • .ga
  • .cf
  • .gq

इस प्रकार के Domain Name को हम New generic top-level domain (gTLD) कहते हैं इसलिए अभी है डोमेन हमें फ्री में मिल जाते हैं क्योंकि यह न्यू जनरेशन डोमेन है जो कि अभी इतना ट्रेंडिंग में नहीं आए हैं

Clcik here – What is API Security & Why is it Important?

Buy Free Domain Name Step By Step Prosess

Step 1. Sign up To Freenom Website

Step2. Sign in To Freenom Website

Step 3. Find Your Domain Name

Step 4. Cart Your Domain Name

इस प्रकार हम Free Domain Name प्राप्त कर सकते हैं

Click here – Forex Broker Etoro Review 2021

Related Video

कृपया ध्यान दें:- दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी यदि आपको हमारी इस पोस्ट से जानकारी प्राप्त हुई है तो आप हमें रेटिंग के तौर पर नीचे दिए गए स्टार को दबाकर या कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव देकर हमारे हौसले को बुलंद करें धन्यवाद

Also Read…