Earn Money on Blog Without Adsense
दोस्तों मैं आपका दोस्त निर्मल राठौर आज आपके लिए लेकर आया हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में जो जानकारी देने वाले हैं वह जानकारी है बिना ऐडसेंस के ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए?
आज का हमारा टॉपिक यह रहेगा कि बिना ऐडसेंस के वेबसाइट से पैसा कैसे कमाया जा सकता है दोस्त बने रहिए मेरे साथ इस पोस्ट में हम आपको नई से नई जानकारी यहां पर प्रोवाइड कर आते रहते हैं इसलिए आज की पोस्ट में जान लेते हैं कि How To Earn Money Without Adsense On blog Website
Also Read : Blog Writing Kaise Kare | SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
दोस्तों जो Mathod आज हम आपको बताने वाले हैं वह बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा सकते हैं? यानी Without Investment पैसा कैसे कमाए? How to Earn Money Without Investment आज का टॉपिक हमारा यह रहेगा तो चलिए जान लेते हैं कि वह Platform कौन सा है जहां पर आपको बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का मौका मिलता है
Also Read : Amazon Great Indian Festival Offers Diwali Offers, Debit Card EMI
Earn Money Without Investment
दोस्तों आज हम आपको जो जानकारी देने वाले हैं यह अक्सर Bignners के दिल में एक सवाल होता है कि Without Investment Earning कैसे करें? तो दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा ही Free Mathod लेकर आने वाले हैं जिससे आप आसानी से बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते हैं
आज हम जिस Mathod की बात कर रहे हैं उस मेथड से यदि आपने किसी कारण अपनी Blog Website पर Approval Adsense Account Other Plateform Accounts खो दिया है तो आप इसकी मदद से आसानी से 20 से ₹25000 Monthly कमा सकते हैं वह भी बिल्कुल आसान तरीके से दोस्तों कुछ लोग क्या करते हैं कि अपने ब्लॉग वेबसाइट पर उल्टी–सीधी पोस्ट डाल कर अपने अकाउंट को सस्पेंड करा लेते हैं
जिसके चलते उनके पास ब्लॉग वेबसाइट से पैसा कमाने का कोई जरिया नहीं रह जाता इसलिए हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से आसानी से 20 से 25000 मंथली का कमा सकते हैं
दोस्तों आज हम जिस वेबसाइट की बात कर रहे हैं उस वेबसाइट का नाम है फ्लाआउट (Flyout) आज हम इस वेबसाइट के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे और कैसे आपको अपनी वेबसाइट यहां पर Add करनी है और किस तरीके से आपको यहां पर पैसा कमाना है हम आज आपको पूरी जानकारी यहां देने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं कि आप अपनी वेबसाइट को फ्लाई आउट में कैसे ऐड करें? और Earn Money Without Investment कैसे करें
Flyout क्या है? What is Flyout
दोस्तों Flyout एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं यदि आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है जो कि आपकी WordPress पर होनी अनिवार्य है
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप आसानी से हजारों रुपए Per Month कमा सकते हैं वह भी बिना इन्वेस्टमेंट के इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आपको आपके ब्लॉक के अनुसार पैसा दिया जाता है यह एक आर्टिकल पब्लिक प्लेटफॉर्म है
Flyout एक इंडियन वेबसाइट है जो कि 2020 में लॉन्च हुई है नई वेबसाइट होने के कारण यह अपने प्रमोशन के लिए और अपनी DA और PA Ranking बढ़ाने के लिए Website Admin को Articles प्रोवाइड कराती है आर्टिकल यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर Flyout का Article publish करते हैं
यह आपको उसके बदले में पेमेंट Payment करती है क्योंकि नई वेबसाइट होने के कारण यह अपने Da (Domain Authourity) Pa ( Page Authority) बढ़ाने के लिए बड़े Blogger’s को जिनके पास अधिक ट्राफिक होता है उन लोगों को यह उनके ट्राफिक के अनुसार पेमेंट करती है
अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं
Earn Money Without Investment On Blog Website
How To Add Website On flyout? Flyout मैं Blog Website कैसे Add करें? Step By Step
दोस्तों यहां अब हम जानेंगे कि किस प्रकार से हम अपने Blog Website को Flyout Website में कैसे Submit करेंगे वह भी स्टेप बाय स्टेप चलिए समय ना खराब करते हुए जान लेते हैं
Click here – Blog Writing Kaise Kare | SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
Step 1. Open Your Chrome Browser.
Step 2. Type Flyout On Google Search Bar.
Step 3. Open Flyout Website.
Step 4. Click Sign up Now.
Step 5. First Check Eligibility Enter Your URL Domain with Http/Https
सबसे पहले आपको आप इसके लिए Eligible है यह Chack करना होता है इसमें आपको अपनी वेबसाइट का URL Enter करना है
Click Next Button
Step 6. Verify Ownership
अब यहां पर आपको Three Mathod दिए जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने ओनरशिप को वेरीफाई कर सकते हैं यह इसलिए कराया जाता है कि आपकी ब्लॉक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके इसलिए आपको वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी होता है तभी आपका अकाउंट एक्सेस हो पाता है
- Verify with HTML Meta Tag (Use This Mathod)
- Verify with HTML File
- Verify with DNS Record
Click Next Button
Step 7. Enter Blog Details
यहां आपको अपने ब्लॉक के बारे में सारी जानकारी देनी है आपका ब्लॉक किस कैटेगरी का है यह भी यहां पर बताना होता है इसी के अनुसार Flyout आपको Content Provide कर आता है जो कि आप अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे तभी आपको Earning हो पाती है
Click Next Button
Step 8. Final Step Create Account Sucsessfully
यह फाइनल स्टेप है यहां आपका अकाउंट सक्सेसफुल क्रिएट हो जाता है Fully Verify होने के बाद अब आपको Flyout से Content के Notification आने लगते हैं फिर यदि आप उन Contents को अपनी Blog Website पर Publish करते हैं तो आपकी Earning होनी Start हो जाती है
Eligible Policy On Flyout
दोस्तों Flyout में वेबसाइट सबमिट करने के लिए आपको किन पॉलिसी का होना अत्यंत जरूरी है चलिए जान लेते हैं
- सबसे पहले आप की वेबसाइट पर Monthly Trafic 10,000 से अधिक होना चाहिए|
- आपकी वेबसाइट पर लगभग 50 पोस्ट से ज्यादा होनी चाहिए|
- आपकी वेबसाइट की Domain Authority 30 से अधिक होनी चाहिए|
- आपकी वेबसाइट की Page Authority भी 30 से अधिक होनी चाहिए|
- Google analytics (GA) से आपकी वेबसाइट link होनी चाहिए|
- आपकी वेबसाइट में Policy Page जरूर होना चाहिए|
इन्हें भी जाने…
- Blog Writing Kaise Kare | SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
- Best Off-Page SEO Kaise Kare | Top Rank Website | Grow Traffic
Click here – Amazon Great Indian Festival Offers Diwali Offers, Debit Card EMI