OTP Full Form (OTP) Kya Hai In hindi

OTP Kya Hai, OTP Full Form, OTP Meaning In Hindi

नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ और आज आपके लिए लेकर आया हूं इस आर्टिकल (Artical) के माध्यम से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं ओटीपी (OTP) के बारे में ओटीपी (OTP) क्या है

What Is OTP? और ओटीपी की फुल फॉर्म क्या होती है? What Is Full Form Of OTP? दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा जब भी आप कोई डिजिटल (Digital) लेनदेन या किसी भी प्रकार का कोई डिजिटल अकाउंट (Digital Account) ओपन करते हैं

तब आपने देखा होगा आपके पास 6 या 4 अंकों का एक कोड (Code) आता है जो कि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर  (Ragister Mobile Number) पर सेंड किया जाता है क्या आप जानते हैं उस कोड को क्या कहते हैं और उस Code का क्या कार्य होता है 

आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं 6 या 4 अंकों के Code को ओटीपी कोड कहते हैं जोकि वन टाइम पासवर्ड (One Time Password (OTP) ) यानी कि एक ही बार में इस्तेमाल किए जाने वाला पासवर्ड होता है तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं ओटीपी क्या है? और OTP Ka Full Form क्या है?

OTP Kya Hai? What Is OTP

OTP Kya Hai? (OTP), जिसे डायनेमिक पासवर्ड (Dynamic password) के रूप में भी जाना जाता है, OTP एक ऐसा पासवर्ड (Password) है जो कंप्यूटर सिस्टम (Computer Syestem) या अन्य डिजिटल डिवाइस (Digital Device) पर केवल एक Login session या लेनदेन के लिए मान्य है।

OTP Traditional (static) password-based authentication से जुड़ी कई कमियों से बचते हैं; कई Implementations में Two-factor authentication भी शामिल होता है, यह सुनिश्चित करके कि वनटाइम पासवर्ड के लिए किसी व्यक्ति के पास किसी चीज़ की पहुंच आवश्यक है (जैसे कि एक Small keyring fob device जिसमें ओटीपी कैलकुलेटर बनाया गया है, या स्मार्टकार्ड या विशिष्ट सेलफोन) जैसा कि कोई व्यक्ति जानता है

OTP generation के algorithm आम तौर पर Pseudo dimensionality या Randomness का उपयोग करते हैं, एक Attacker द्वारा Successor OTPs की भविष्यवाणी करना मुश्किल है, और Cryptographic hash function भी हैं, जिनका उपयोग किसी मान को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है,

OTP एक Code होता है जो केवल एक Login session या मोबाइल फोन (Mobile Phone) का उपयोग करके लेनदेन के लिए मान्य होता है। जब व्यक्ति एटीएम मशीन (ATM Machine) का उपयोग करता है या किसी भिन्न कंप्यूटर (Computer) सेवा में प्रवेश (Enter) करने का प्रयास करता है, user के लिए सुरक्षा की एक Extra layer प्रदान करने के लिए अक्सर इसे दो कारक प्रमाणीकरण (Two Factor) या 2FA में उपयोग किया जाता है।

चूंकि OTP केवल एक ही उपयोग के लिए वैध है, और किसी भी व्यक्ति द्वारा OTP दूसरी बार पुन: उपयोग नहीं किया जा सकता है, जिसमें अनधिकृत व्यक्ति भी शामिल हैं और इस प्रकार पिन कोड चोरी के खतरे से बचते हैं

Click here – Pillow Talks: Your Preferences on Choosing the Best Mattress

OTP Full Form Kya Hai?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है और OTP क्या है? इसी प्रकार से ओटीपी का क्या कार्य होता है? How To Work Otp? हमने आपको विस्तार से ऊपर दिया गया Hadding- OTP Kya Hai? में बताया है चलिए अब जान लेते हैं ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है? Full form of otp? दोस्तों वैसे तो OTP का कार्य आपके अकाउंट (account) की सुरक्षा करना है

OTP (ओटीपी) की सहायता से आपके अकाउंट Accounts को सुरक्षित किया जाता है जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की कोई क्षति पहुंचे ओटीपी (OTP) एक प्रकार का वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) होता है जिसका उपयोग केवल एक ही बार किया जाता है इसे आप केवल कुछ समय के लिए उपयोग में ला सकते हैं यह आपका परमानेंट पासवर्ड नहीं होता है

इसलिए दोस्तों जब भी आप कोई अकाउंट को ओपन करते हैं तो आपके पास 4 अंकों या 6 अंकों का एक OTP Code आता है जिससे आपका Number Verify या आपका Account Number Verify किया जाता है यह आपके पैसे के लेनदेन के लिए भी ओटीपी की सहायता से आप पैसे का लेन देन कर सकते हैं इससे आपका अकाउंट भी सुरक्षित रहता है

 ओटीपी का फुल फॉर्म होता है वन टाइम पासवर्ड, Otp full form – One Time Password (otp) जैसा कि आपको ओटीपी की फुल फॉर्म देखकर ही समझ में रहा होगा कि ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है और इसको कैसे यूज़ किया जाता है One time password (otp) का मतलब होता है कि एक ही बार इस्तेमाल किए जाने वाला पासवर्ड या आप से सीधे भाषा में भी समझ सकते हैं जैसे कि otp- one time password यानी कि एक ही समय में इस्तेमाल किए जाने वाला पासवर्ड यह आपका परमानेंट पासवर्ड नहीं होता है

Click here – 3 Benefits of solving a Rubik’s cube

आवश्यक निर्देश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है ओटीपी के बारे में ओटीपी कैसे कार्य करता है और एटीपी का पूरा नाम क्या है और ओटीपी की फुल फॉर्म क्या होती है यह सभी जानकारी आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी हैं यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो प्लीज आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने दोस्तों तक यह जानकारी पहुंचाने में हमारी मदद करें यदि आप हमें अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें हमारे कमेंट बॉक्स या ईमेल आईडी के माध्यम से भी आप हमें अपना सुझाव दे सकते हैं तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम

Read More Full Forms…

OTP Kya HAI,  OTP Full Form In Video